Naye Vitteey Varsh Ki Shuruaat.. Savdhani Daan Me..
Posted on 20-Aug-2018 11:36 AM
नये वित्तीय वर्ष की शुरूआत.... सावधानी दान में....
वर्ष 2016-17 देश दुनिया के लिए उतार चढ़ाव वाला रहा, यूँ तो सभी जीवन में उतार चढ़ाव देखते हैं पर काम के हिसाब से देखें तो तारा संस्थान में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत अधिक ऑपरेशन हुए जो कि बड़ी बात है और भी योजनाओं में यथा सामर्थ्य कार्यवृद्धी हुई है। ये आप सबका प्रेम है कि इतना सब हो पा रहा है हम सदैव आपके ऋणी रहेंगे आप सबका प्यार पाकर। और नया वित्तीय वर्ष अप्रैल, 2016 से शुरू हुआ, नोटबंदी से जो आप सब पर थोड़ा समय प्रभाव पड़ा उसके बावजूद आपने हमारा साथ दिया जिसके कारण हम निरंतर बिना रुकावट कार्य करते रहे इस आभार के लिए शब्द नहीं है हमारे पास। इस वर्ष भी तमाम उतार चढ़ाव के बाद भी आपका साथ बना रहेगा यही विश्वास है हमारा।
अब एक छोटी सी बात सावधानी की कर लें अभी कुछ लोगों ने हमें फोन कर बताया कि कुछ लोग ‘‘नारायण सेवा’’ या ‘‘तारा’’ का नाम लेकर किसी और संस्थान की रसीद काट देते है। उदयपुर में ही एक प्राइवेट आँखों का अस्पताल ‘‘मानव’’ नाम अपनी संस्था में जोड़कर डोनेशन के लिए फोन कर रहा है। हमारा यह मानना है कि कोई भी अच्छा कार्य करें उसे दान लेने का हक है भले ही वो डॉ. कैलाश ‘मानव’ से जुड़ा हो या ना हो लेकिन इस तरह का कोई भी संस्थान आपसे बात करें तो आप काम कर रहे हैं या नहीं उसकी तसल्ली जरूर कर लें। तारा संस्थान में भी आप जो दान देते हैं उसकी प्राप्ति का मैसेज या फोन आपको किया जाता है और यदि आप गुप्तदान देते हैं तो भी उसकी तसल्ली (ब्वदपितउंजपवद) संस्थान से अवश्य कर लें। जो भी ब्ीमुनम देवे उसमें पाने वाले का नाम ‘‘तारा संस्थान, उदयपुर’’ (ज्ंतं ैंदेजींदए न्कंपचनत) ही लिखें। हम मानते हैं कि आमतौर पर लोग अच्छे होते है लेकिन जो भी लोग दान करते हैं उनकी मेहनत की कमाई तो है ही लेकिन उससे बहुत ज्यादा बड़ी उनकी भावना है और आप यदि थोड़ी सी सावधानी रखेंगे तो कोई भी आपकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचा पाएगा।
आशा है आप हमारी सोच को समझेंगे।
आदर सहित.....
दीपेश मित्तल