Follow us:

Blog


Saarthak Deepawali

Posted on 01-Nov-2018 12:07 PM

सार्थक दीपावली

देश का सबसे बड़ा त्योहार है दीपावली, दीपावली का आना ही अपने आप में खुशी भर देता है। बच्चे-बड़े-बूढ़े सभी में उत्साह होता है बच्चे नये कपड़े पहनते हैं पटाखे चलाते हैं बड़े लोगों को व्यापार में वृद्धि या नौकरी में बोनस की आशा होती है। सुख समृद्धि और रोशनी से भरे इस त्योहार के बारे में तो हम सबने वर्णन बचपन से किया है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी ऐसे हों जिन्होंने हिन्दी या अंग्रेजी में दीपावली पर निबंध ना लिखा हो। आज यदि आप यही निबंध लिखें तो एक Paragraph और जोड़ सकते हैं कि आपने उन चेहरों पर मुस्कराहट लाई है जिन्होंने मुस्कराना छोड़ दिया था। दीपावली सही अर्थ में आप सब मना रहे हैं जो ऐसी आँखों में रोशनी ला रहे हैं जो हमेशा प्रज्वलित रहेगी, ऐसे बुजुर्गों को घर दे रहे हैं जो अपनों के होते भी बेघर हो गए थे या गौरी की वो महिलाएँ जो पति के बिना निरीह सा जीवन जी रही थी उनके घर में भी थोड़ी ही सही लेकिन खुशी तो आई है। मुझे नहीं पता कि आपके एहसास है या नहीं क्योंकि आप लोग सीधे तारा के Beneficiaries से हमेशा नहीं मिल पाते हैं लेकिन हम लोग जब भी हॉस्पीटल, वृद्धाश्रम या स्कूल जाते हैं तो सबकी नजरों में आशीर्वाद और प्यार दिखता है आप सब के सहयोग से न जाने कितने लोगों के घरों में खुशियाँ आ रही है।
दीपावली पर हमेशा सुख और समृद्धि की शुभकामनाएँ दी जाती है लेकिन आप सब एक सार्थक दीपावली भी मनाते रहे हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि दूसरों को खुशी देकर सुख बटोरने वाले आप सभी दीपों के उत्सव में खूब-खूब खुशियाँ मनायें।

पूरे तारा परिवार की तरफ से दीपावली की शुभकामनाएँ...

दीपेश मित्तल

Blog Category

WE NEED YOU! AND YOUR HELP
BECOME A DONOR

Join your hand with us for a better life and beautiful future