प्रो. सारंगदेवोत ने डाॅ. आदित्य से रेटिना जांच की प्रक्रिया देखी व उपस्थित रोगियों से भी मुलाकात की। उन्होंने मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के बाद भी नेत्र ज्योति पाए रोगियों से मुलाकात की। तारा नेत्रालय में उदयपुर के आसपास भींडर, बम्बोर, बड़ी सादड़ी और बिजोलिया के रोगी भी प्रो. सारंगदेवोत से मिले।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी है कि उदयपुर में इतनी दूर-दूर से लोग आंखों के ऑपरेशन करवाने आ रहे हैं। उन्होंने तारा नेत्रालय, उदयपुर के डाॅक्टर्स व अन्य स्टाफ को भी धन्यवाद दिया कि वे उन लोगों की सेवा कर रहे हैं जिनके लिए निर्धनता के कारण ऑपरेशन करवाना बेहद कठिन होता है। प्रो. सारंगदेवोत ने आगे कहा कि यहाॅं आना और ऐसी सेवा देखना मेरा सौभाग्य है।