ओमदीप आनंद वृद्धाश्रम, उदयपुर का विधिवत भूमि पूजन
दि. 11 जून 2020 को ओमदीप आनंद वृद्धाश्रम, सेक्टर-14 उदयपुर का विधिवत भूमि पूजन पेरिस (फ्रांस) निवासी समाजसेवक श्री ओमप्रकाश जी मल्होत्रा व श्रीमती दीपा जी मल्होत्रा के पावन कर कमलों द्वारा online किया गया। आदरणीय श्री (डॉ.) कैलाश ‘मानव’ (संस्थापक--नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर) व उनकी धर्मपत्नि श्रीमती कमला अग्रवाल ने समारोह में आशीर्वाद प्रदान किया। Social Distancing का पालन करते हुए तारा संस्थान के कुछ ही सदस्य समारोह स्थल पर मौज़ूद थे।
Join your hand with us for a better life and beautiful future