“ओमदीप प्रसाद योजना” ( कोरोना महामारी में प्रभावित निर्धन परिवारों को राशन वितरण)
तारा संस्थान ने अपने नवीनतनम अभियान “ओमदीप प्रसाद योजना” के अंतर्गत कोरोना महामारी में प्रभावित निर्धन परिवारों को दि. 1 जुन 2020 राशन वितरण का कार्य आरम्भ किया है।
हजारों लोगों की कमाई लाकडाउन के दौरान नहीं हुई, अभी भी काम ना के बराबर चल रहा है इसलिए तारा संस्थान इनके जैसे 1000 परिवारों को तीन माह तक मासिक राशन किट जिसकी कीमत 700 रु. है दे रहा है। आप भी चाहें तो 1, 2 या अधिक परिवारों को मदद कर सकते है प्रति परिवार 700 रु. की दर से तारा संस्थान को दान सहयोग देकर। इस किट में निम्न सामग्री दी जा रही है:
गेहू 10 kg, शक्कर 2 kg, तेल 2 kg, चावल 2kg, चायपत्ती 500gm
Join your hand with us for a better life and beautiful future